Lucknow City

लखनऊ: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सौंपी पोषण पोटली, कहा…समाज व परिवार को मजबूत कर रहा मिशन शक्ति

आईएमए भवन में महिला स्वास्थ्य पर हुई परिचर्चा और क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण

लखनऊ, 6 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के रिवर फ्रंट स्थित आईएमए भवन में मिशन शक्ति के 5वें चरण के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य के आयामों पर परिचर्चा हुई और क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कार्यक्रम में स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार महिला स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरकार के अभियान न केवल महिलाओं को सुरक्षित और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक संरचना को भी मजबूती दे रहा है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महिला स्वास्थ्य और पोषण पर चर्चा की और सरकारी पहलों के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में महानिदेशक, परिवार कल्याण डॉ. पवन कुमार अरुण, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जी.पी. गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. एन.बी. सिंह, निदेशक सिविल हॉस्पिटल डॉ. कजली गुप्ता, निदेशक बलरामपुर हॉस्पिटल डॉ. कविता आर्या, निदेशक लोकबंधु हॉस्पिटल डॉ. सविता गुप्ता, आईएमए लखनऊ अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह, रेड क्रॉस सोसायटी लखनऊ अध्यक्ष ओ.पी. पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्रा, पार्षद चौक लखनऊ अनुराग मिश्रा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button