लखनऊ, 16 जनवरी 2026:
प्रधानमंत्री 17 व 18 जनवरी को दो दिन के दौरे पर असम जा रहे हैं। इस दौरान वे राज्य को कई बड़ी सौगातें देंगे। सबसे अहम घोषणा डिब्रूगढ़ से लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से लखनऊ और पूर्वोत्तर भारत के बीच रेल सफर और आसान हो जाएगा।
लखनऊ के लिए बड़ी राहत, सीधी ट्रेन सेवा
डिब्रूगढ़ से गोमती नगर तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर के बीच सफर आसान होगा। यात्रियों को अब तेज, सुरक्षित और आरामदायक ट्रेन सेवा मिलेगी। इसके अलावा गुवाहाटी से रोहतक के बीच भी एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। 17 जनवरी की शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बोडो समाज के खास सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन में 10 हजार से ज्यादा कलाकार एक साथ पारंपरिक बागुरुम्बा नृत्य पेश करेंगे।
इस कार्यक्रम में असम के 23 जिलों और 81 विधानसभा क्षेत्रों से कलाकार हिस्सा लेंगे। बागुरुम्बा नृत्य बोडो समुदाय की पहचान है, जो प्रकृति, भाईचारे और जिंदगी के जश्न को दिखाता है।
काजीरंगा कॉरिडोर से बदलेगी सड़क तस्वीर
18 जनवरी को प्रधानमंत्री नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस पर करीब 6,950 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह 86 किलोमीटर लंबा हाईवे होगा, जिसमें काजीरंगा नेशनल पार्क से गुजरने वाला 35 किलोमीटर का एलिवेटेड हिस्सा शामिल है। इससे जंगली जानवरों की सुरक्षा होगी, हादसे कम होंगे और इलाके की सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी।






