
लखनऊ, 25 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में गुरुवार तड़के पुलिस की चेन स्नैचरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी घायल बदमाश का भाई बताया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक अरविंद अपने भाई के साथ मिलकर लूटपाट करता था। मौके से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
घायल बदमाश की तलाश चार दिन पहले जानकीपुरम में हुई एक दर्दनाक घटना में थी। जानकीपुरम निवासी 42 वर्षीय अतुल जैन सुबह जिम जाने निकले थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली। अतुल ने स्कूटी से बदमाशों का पीछा किया। पीछा करते वक्त आरोपियों ने उनकी स्कूटी में लात मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और पीछे से आ रहे पिकअप वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में अतुल की मौके पर ही मौत हो गई थी।
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जानकीपुरम इलाके में संदिग्ध सफेद अपाचे बाइक देखी। रोकने की कोशिश पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इस दौरान पैर में गोली लगने से घायल अरविंद को दबोच लिया गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।