Lucknow City

लखनऊ : पढ़ाई और खेल में किया कमाल, बजीं तालियां, मिला सम्मान, महापौर ने दी ये नसीहत

गुरु रामदास के प्रकाश पर्व एवं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के स्थापना दिवस पर आयोजन

लखनऊ, 8 अक्टूबर 2025:

गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व एवं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एलजीपीसी) की 27वीं स्थापना वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को खालसा इंटर कॉलेज में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल, एलजीपीसी अध्यक्ष एवं कॉलेज प्रबंधक राजेन्द्र सिंह बग्गा, पार्षद सुशील कुमार तिवारी सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह में कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स एवं कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चे की पहली शिक्षिका उसकी मां होती है, लेकिन उसके सर्वांगीण विकास में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।” उन्होंने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले सुधांशु शुक्ला की सफलता का उदाहरण देते हुए उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी।

स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए महापौर ने बताया कि लखनऊ स्वच्छता रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहा है, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, पूरे लखनऊवासियों का है। अगली बार हमें नंबर एक पर आना है।” उन्होंने नागरिकों से प्लास्टिक का उपयोग कम करने और शहर को स्वच्छ रखने की अपील की।

कार्यक्रम में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महामंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने एलजीपीसी के 27 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पीलीभीत में जबरन धर्मांतरण की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि कमेटी के प्रयासों से 1000 सिखों की घर वापसी कराई गई।

इस अवसर पर पार्षद सुशील कुमार तिवारी पम्मी, रामजीलाल सरदार पटेल नगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गिरीश मिश्रा, तजिंदर सिंह मीत, मंजीत सिंह दुआ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह एवं उप प्रधानाचार्य नीरज श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button