
लखनऊ, 26 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज क्षेत्र स्थित बेलीखुर्द गांव में बुधवार रात एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई। घायल व्यक्ति की पहचान राम सूचित (35) के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
The Ho Halla को मिली जानकारी के मुताबिक राम सूचित अपने दो वर्षीय बेटे अयांश का जन्मदिन मना रहे थे। पार्टी में गीत-संगीत का कार्यक्रम भी आयोजन था। इसी दौरान राम सूचित का परिचित नवलखेड़ा निवासी मुकेश कथित तौर पर अवैध हथियार से फायरिंग करने लगा। अचानक हुई फायरिंग में एक गोली राम सूचित के सीने में जा लगी।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिविल अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
गोसाईंगंज के इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुकेश ने अवैध हथियार से फायरिंग की थी। वह पहले भी एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका है। हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।






