NationalStateUttar Pradesh

लखनऊ : पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर छापेमारी, स्टेरॉयड दवाएं देने का आरोप

लखनऊ, 22 फरवरी 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों पर छापेमारी की है। इन क्लीनिकों पर यौन शक्ति बढ़ाने और शर्तिया इलाज का दावा करते हुए मरीजों को स्टेरॉयड और एलोपैथिक दवाएं देने का आरोप है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती हैं।

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

18 फरवरी को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लखनऊ के पांच सेक्सोलॉजिस्ट आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर स्टेरॉयड दवाएं बेच रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एफएसडीए की टीम ने जांच शुरू की और पांचों क्लीनिकों पर छापेमारी की।

नमूने लैब में भेजे गए

कार्रवाई के दौरान कई क्लीनिक संचालक और स्टाफ ने विरोध किया, लेकिन टीम ने दस्तावेजों की जांच के साथ दवाओं के नमूने भी एकत्र किए। नमूनों को मेरठ की लैब में जांच के लिए भेजा गया है। सहायक मंडल आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि यदि दवाएं मानकों के अनुरूप नहीं पाई जातीं, तो इन क्लीनिकों के संचालन पर रोक लगाने की सिफारिश की जाएगी।

इन क्लीनिकों पर हुई छापेमारी

-हजरतगंज स्थित एसके जैन क्लीनिक
-एपी सेन रोड स्थित डॉ. एके जैन की क्लीनिक
-हुसैनगंज चौराहा बासमंडी स्थित डॉ. पीके जैन की क्लीनिक
-लालकुंआ हुसैनगंज स्थित राणा डिस्पेंसरी
-चारबाग पानदरीबा स्थित डॉ. ताज क्लीनिक

कई क्लीनिक बंद कर भागे संचालक

जांच की सूचना मिलने के बाद कई अन्य सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिकों के संचालक अपनी क्लीनिक बंद करके फरार हो गए। एफएसडीए की टीम इन क्लीनिकों पर भी नजर बनाए हुए है। मेरठ लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button