Lucknow City

लखनऊ: अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा, जानिए क्या है वजह

लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की 12 उड़ानें रद्द होने से यात्रियों ने हंगामा किया। ऑपरेशनल और क्रू शॉर्टेज की वजह से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा

लखनऊ, 4 दिसंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज इंडिगो एयरलाइन की 12 उड़ानें अचानक रद्द हो जाने से यात्रियों ने भारी नाराजगी जताई। यात्रियों का कहना है कि उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। इस वजह से लोग घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट लॉबी में हंगामा करते हुए एयरलाइन पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

f89634c3-936b-4c5a-96ee-cb9e1813a5a0 (1)
lucknow-flight-cancelled-airport-protest

कौन-कौन सी रद्द हुईं उड़ानें?

रद्द उड़ानों में देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद और अंतरराष्ट्रीय रूट दुबई से आने वाली फ्लाइट शामिल थीं। रद्द की गई अराइवल फ्लाइटों में 6E338 पुणे, 6E608 हैदराबाद, 6E2442 मुंबई, IX194 दुबई, 6E277 अहमदाबाद और 6E6614 दिल्ली से आने वाली उड़ानें थीं। वहीं डिपार्चर में 6E758 दिल्ली, 6E325 बेंगलुरु, 6E2441 मुंबई, IX1507 दिल्ली/बेंगलुरु, 6E279 अहमदाबाद और 6E6615 दिल्ली जाने वाली उड़ानें रद्द हुईं।

यात्रियों की परेशानी और एयरलाइन की वजह

यात्रियों का कहना है कि सुबह से ही चेक-इन काउंटरों पर लंबी कतारें लगी रहीं, लेकिन फ्लाइट स्टेटस के बारे में समय पर कोई जानकारी नहीं मिली। दिल्ली जाने वाले यात्रियों के मुताबिक कई घंटे इंतजार के बाद उन्हें पता चला कि फ्लाइट ही रद्द कर दी गई थी, जिससे उनकी मीटिंग और यात्रा का पूरा प्लान प्रभावित हुआ। दुबई से आने वाली IX194 फ्लाइट के इंतजार में मौजूद यात्रियों के रिश्तेदारों ने भी एयरलाइन की इस अनिश्चितता पर नाराजगी जताई।

क्यों बढ़ रहे हैं फ्लाइट रद्द होने के मामले?

इंडिगो इन दिनों पूरे देश में ऑपरेशनल चुनौतियों का सामना कर रही है। नए DGCA ड्यूटी-टाइम नियमों के कारण पायलट और क्रू का शिड्यूल प्रभावित हुआ है, वहीं कई रूटों पर क्रू शॉर्टेज और एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण उड़ानों में व्यवधान बढ़ गया है। पिछले एक हफ्ते में इसी वजह से देशभर में सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई हैं, और लखनऊ एयरपोर्ट भी इसके असर में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button