प्रमोद कुमार
लखनऊ, 28 अक्टूबर 2025:
राजधानी लखनऊ में रबी सीजन की तैयारी कर रहे मलिहाबाद क्षेत्र के किसानों के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। कृषि कल्याण योजना के तहत यहां 80 चयनित किसानों को निःशुल्क दलहन मिनी किट वितरित की गईं। राजकीय बीज भंडार पर आयोजित चौपाल में मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल ने किसानों को स्वयं किट देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
जिला कृषि अधिकारी तेज बहादुर की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों को चना, मटर, मसूरी और सरसों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज दिए गए। अधिकारियों के अनुसार योजना का उद्देश्य दलहन उत्पादन को बढ़ावा देना, किसानों की खेती लागत कम करना और आय में बढ़ोतरी करना है।
एडीओ (एजी) कृषि माधवेन्द्र सिंह ने बताया कि लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी प्रणाली से किया गया है, जिससे वितरण में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है और किसी तरह की शिकायत की गुंजाइश नहीं रही।कार्यक्रम में एटीएम विमल कुमार सिंह, गोदाम प्रभारी राहुल गुप्ता, तथा कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि इससे उनकी फसल की गुणवत्ता बेहतर होगी और मौसम के अनुकूल अधिक उपज मिल सकेगी।






