लखनऊ, 23 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती तट स्थित लक्ष्मण मेला मैदान पर इस वर्ष छठ महापर्व का आयोजन अत्यंत भव्य और दिव्य स्वरूप में होने जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पूरा तट परिसर छठ मइया के गीतों से गूंजने को तैयार है।
महापर्व की तैयारियों के बीच अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। साथ ही 27 और 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध भी किया गया।
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि सीएम योगी 27 अक्टूबर की शाम सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य देकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। सीएम के लिए विशेष मार्ग बनाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि छठ महापर्व 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से प्रारंभ होगा। 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर की शाम अर्घ्य और 28 अक्टूबर की सुबह अर्घ्य के साथ पर्व का समापन होगा।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई मंत्री एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सुप्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना पटवारी (असम), गोपाल राय (बलिया), सुरेश शुक्ला (मुंबई) सहित करीब 200 लोक कलाकार लगातार 18 घंटे तक अपनी प्रस्तुति देंगे। तैयारियों को लेकर आयोजकों ने बताया कि 25 अक्टूबर तक लक्ष्मण मेला मैदान पूरी तरह सजकर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हो जाएगा।






