लखनऊ, 13 फरवरी 2025:
लखनऊ की रिंग रोड पर बने मुंशीपुलिया फ्लाईओवर और खुर्रमनगर फ्लाईओवर का बहुप्रतीक्षित लोकार्पण 14 फरवरी को होने जा रहा है। इस अवसर पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पुलों का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, इन फ्लाईओवरों पर कुछ समय से ट्रायल के रूप में वाहनों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन रात में इन्हें बंद कर दिया जाता था। अब औपचारिक उद्घाटन के बाद ये पुल 24 घंटे जनता के लिए खुले रहेंगे।

जाम से मिलेगी निजात
इन फ्लाईओवरों के निर्माण में लगभग दो से ढाई साल का समय लगा। इनके शुरू होने से रिंग रोड पर पॉलीटेक्निक से आईआईएम रोड तक का सफर अब सुगम हो जाएगा।
करीब 5 लाख की आबादी को जाम से राहत मिलेगी और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी।
खुर्रमनगर फ्लाईओवर : खासियत और लागत
चार लेन का पुल
लंबाई : 2 किलोमीटर
लागत : लगभग 270 करोड़ रुपये
विशेषता : पुल पर सिग्नेचर आर्च बनाया गया है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाएगा।
मुंशीपुलिया फ्लाईओवर : सुविधाएं और खर्च
चार लेन का पुल
लंबाई : 2 किलोमीटर
लागत : 171 करोड़ रुपये