उत्तर प्रदेश: बहराइच की 50 हजार टन हल्दी हर साल खरीदेंगे योगगुरु स्वामी रामदेव

thehohalla
thehohalla

बहराइच, 30 दिसंबर 2024:

अपनी गुणवत्ता के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश की बहराइच जिले की हल्दी को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा बाजार मिल रहा है।

जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी के तौर पर योग गुरु स्वामी रामदेव की कंपनी ने हर साल 50 हजार टन हल्दी खरीदने के पेशकश की है। वह इसका इस्तेमाल  आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में करेंगे। 

इस संबंध में योगगुरु की कंपनी और बहराइच के तीन एफपीओ प्रत्युष बायोएनर्जी फॉर्मर प्रोड्‌यूसर कंपनी लिमिटेड, वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड और सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया गया है।

बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप जिले के उत्पादों को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने और अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत बहराइच में 86 कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) गठित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर हल्दी और अन्नदाताओं को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए योगगुरु स्वामी रामदेव की कंपनी के साथ बहराइच की एमओयू साइन किया गया है। यह एमओयू बहराइच की 3 एफपीओ ने साइन किया है। इस अवसर पर हरिद्वार में हुए एमओयू में योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी, उप कृषि निदेशक टीपी शाही, सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड मिहिंपुरवा के निदेशक अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि बहराइच का मिहिंपुरवा क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों, उपजाऊ भूमि और अनुकूल जलवायु होने के कारण कृषि के लिए काफी उपयुक्त है। यही वजह है कि यहां हल्दी, जिमीकन्द और हरी सब्जियों की काफी अधिक मात्रा में खेती की जाती है। एफपीओ के 1,880 पुरुष किसान तथा 975 महिला किसान हल्दी उत्पादन से जुड़े हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *