शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 30 दिसंबर 2024:
यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में सोमवती अमावस्या पर सोमवार को स्नान करने गया एक युवक सरयू नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाक शुरू कराई।
यह हादसा धौरहरा क्षेत्र के जालिमनगर स्थित सरयू घाट पर हुआ। बताते हैं कि सोमवार को घाट पर तमाम लोग स्नान करने पहुंचे थे। उनमें शशिकांत मौर्य (25) नामक युवक स्नान करने के दौरान नदी में डूब गया। इसकी जानकारी होते ही अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। युवक का पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस करा रही है युवक की तलाश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शशिकांत की तलाश शुरू कराई। स्थानीय लोगों के मुताबिक शशिकांत खमरिया क्षेत्र के ऊंचगांव मजरा मुराऊन पुरवा निवासी नंदलाल मौर्य का पुत्र है। जानकारी पर युवक के परिजनों भी घाट पर पहुंच गए।