Uncategorized

लखनऊ : लालच की चमक में धुंधली दीपावली… चोरों संग तीन सर्राफा दुकानदार भी सलाखों के पीछे

राम दशरथ यादव

लखनऊ, 19 अक्टूबर 2025:

दीपावली से ठीक पहले लखनऊ के गोसाईगंज में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने न केवल तीन चोरों को पकड़ा, बल्कि चोरी का माल खरीदने वाले तीन सर्राफा दुकानदारों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया। अब इन सभी की दीपावली जेल में ही कटेगी।

गोसाईगंज कस्बे के गुमटी नंबर पांच निवासी अभिषेक शुक्ला के बंद घर का ताला 17 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने तोड़ दिया था। घर से सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। पीड़ित ने अगले दिन 18 अक्टूबर को केस दर्ज कराया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस को मारुति सुजुकी शोरूम के पास तीन युवक संदिग्ध हालत में सूटकेस और बैग लेकर जाते दिखे। पुलिस को देखते ही वे घबरा गए और इधर-उधर होने लगे। शक होने पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुशील सोनी, हरिद्वार सोनी और सूरज मिश्रा बताया। तीनों मातन टोला के रहने वाले हैं और उन्होंने चोरी की वारदात कबूल की।

इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरों ने चोरी का सोने-चांदी का सामान अलग-अलग दुकानों पर औने-पौने दामों में बेच दिया। सोने की एक अंगूठी राहुल सोनी की दुकान पर ₹5,000 में बेची गई। दूसरी अंगूठी हरिशंकर सोनी की दुकान पर भी ₹5,000 में बेची गई। चांदी की चार पायल, एक प्लेट, दो आधे नारियल, सुपारी और एक सिक्का कुल ₹8,000 में इमरान ज्वेलर्स, नेवातिन टोला, गोसाईगंज को बेचा गया।

चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने तीनों दुकानों से चोरी का सामान बरामद किया और तीनों दुकानदारों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सुशील सोनी के खिलाफ चिनहट, मोहनलालगंज, सुशांत सिटी और गोसाईगंज में कई मामले दर्ज हैं। सूरज मिश्रा पर चिनहट और गोसाईगंज में केस दर्ज हैं, जबकि हरिद्वार सोनी पर बाराबंकी के कोठी, जैदपुर और गोसाईगंज में मुकदमे चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button