लखनऊ, 7 नवंबर 2024:
यूपी में उपचुनाव को लेकर सपा-भाजपा के बीच वार-पलटवार जारी है। इसके साथ ही सीएम योगी के बयान कि बटेंगे तो कटेंगे के जवाब में पोस्टरवार भी चल रही है। एक बार फिर लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पोस्टर लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार मौर्या के नाम से लगाया गया है। खुद को कांग्रेस से जुड़ा बताते वाले मौर्या ने पोस्टर में अपना और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोटो लगाया है। इसके साथ लिखा…बंटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपए में मिलेगा, एक होंगे तो ‘400’ रुपए में मिलेगा।
लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर ऐसे पोस्टर पहले भी लग चुके हैं। पार्टी से जुड़े लोग पोस्टर के जरिए भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं।