Uttar Pradesh

लखनऊ से हज यात्रियों की पहली उड़ान 29 को, रवाना होंगे 268 लोग

लखनऊ, 27 अप्रैल 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ से हज यात्रियों की पहली उड़ान 29 अप्रैल को तड़के 2:25 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना होगी। इस पहली फ्लाइट से 268 यात्री पवित्र हज के लिए सऊदी अरब रवाना होंगे। यात्रियों का लखनऊ के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में आगमन शुरू हो गया है।

हज हाउस में सऊदी रियाल लेने की सुविधा

हज यात्रा के दौरान होने वाले खर्च के लिए अब आजमीन को सुविधा दी गई है कि वे हज हाउस परिसर में ही सऊदी रियाल प्राप्त कर सकें। इसके लिए राज्य हज कमेटी ने हज हाउस के प्रशासनिक भवन में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का विशेष काउंटर स्थापित कराया है।

2100 रियाल ले सकेंगे हज यात्री

हज पर राज्य हज कमेटियों के माध्यम से जाने वाले यात्रियों को उड़ान से पहले 2100 सऊदी रियाल प्राप्त कर सकते हैं। हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने जानकारी दी कि सऊदी रियाल प्राप्त करने के लिए यात्रियों को पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटोकॉपी और हज कमेटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया वर्तमान स्टेटस प्रिंटआउट साथ लाना अनिवार्य होगा।

यात्री 50 हजार रुपये नकद जमा कर 2100 रियाल प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई यात्री इससे अधिक राशि में विदेशी मुद्रा प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए एसबीआई में खाता होना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button