लखनऊ, 11 दिसंबर 2025:
नवाबी अदब और तहजीब के लिए मशहूर लखनऊ में अब पर्यटकों का सफर और भी सुविधाजनक होने जा रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की सहज व सुनियोजित सैर कराने के लिए गोमतीनगर के 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल-डेकर टूरिस्ट बस सेवा शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। इस नई पहल से शहर घूमने आए पर्यटकों को अब टैक्सी-बुकिंग या रास्तों की खोज-गुगली में समय नहीं गंवाना पड़ेगा। एक ही रूट पर चलने वाली इस बस से वे आराम से पूरे लखनऊ की झलक पा सकेंगे।
डबल-डेकर बस में प्रशिक्षित गाइड तैनात रहेंगे। ये गाइड सफर के दौरान लखनऊ की पुरातन विरासत, धार्मिक मान्यताओं, मुगल-नवाबी स्थापत्य और शहर की खास पहचान से जुड़े किस्से-कहानियों को यात्रियों से साझा करेंगे। यह सेवा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभकारी होगी जिनके पास शहर को समझने और घूमने के लिए सीमित समय होता है। बस का रूट और किराया जल्द घोषित किया जाएगा। इससे पर्यटक अपनी यात्रा पहले से योजना बना सकें।
यूपी के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक में इस प्रोजेक्ट को गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस सेवा का शुभारंभ भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी औपचारिकताएं समय से पहले पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि निर्माण और पर्यटन से जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट में वित्तीय अनुशासन, गुणवत्ता और समयबद्धता सर्वोपरि होगी। किसी भी स्तर पर घटिया सामग्री का उपयोग पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार एवं जिम्मेदार संस्था पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान प्रदेश के हरदोई, एटा, अलीगढ़, पीलीभीत, फिरोजाबाद, मैनपुरी और अमरोहा जिलों में निर्माणाधीन रामलीला मैदानों की चारदीवारी को 31 दिसंबर तक किसी भी स्थिति में पूरा करने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने कहा कि रामलीला मैदानों की चारदीवारी में एकरूपता और सनातन परंपरा की झलक स्पष्ट दिखनी चाहिए। इसके साथ ही बड़े रामलीला मैदानों में आगंतुकों की सुविधा के लिए आधुनिक टॉयलेट कॉम्प्लेक्स विकसित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।






