एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 10 जनवरी 2026:
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पीजीआई थाना क्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा इलाके में किराये पर रह रही एक विधवा महिला के साथ हैवानियत की गई। आरोप है कि मकान मालिक अंकित पाल ने भरोसे का फायदा उठाकर महिला को नशीली कॉफी पिलाई और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं आरोपी ने इस घिनौनी करतूत का अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया। उसे वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता को करीब 15 दिनों तक ब्लैकमेल करता रहा।
पीड़िता के अनुसार घटना करीब 28 दिन पहले की है। पहली बार दुष्कर्म के बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप रहने पर मजबूर किया। इस दौरान उसने पीड़िता से हजारों रुपये भी वसूले और लगातार जबरन शारीरिक शोषण करता रहा। किसी तरह साहस जुटाकर पीड़िता एक सप्ताह पहले आरोपी के चंगुल से निकलकर निगोहां स्थित अपने मायके पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद पिता ने ईश्वरीखेड़ा में स्थित किराये का कमरा खाली करा दिया।
कमरा खाली होने की भनक लगते ही आरोपी और बौखला गया। उसने महिला को फोन कर फिर से अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मिलने के लिए बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि 2 जनवरी को वह काम पर जाने के लिए पीजीआई क्षेत्र में एक डायग्नोस्टिक सेंटर के पास पहुंची थी तभी आरोपी उसे धमकाकर अपनी बाइक से एक होटल ले गया, जहां उसके साथ प्राकृतिक व अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना से दहली पीड़िता ने डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल और एसीपी गोसाईगंज से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी के निर्देश पर पीजीआई पुलिस ने आरोपी अंकित पाल के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे कालिंदी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी के परिजनों और दोस्तों ने थाने परिसर में उसे धमकाया और पैसों के बदले समझौते का दबाव बनाया। पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।






