Uttar Pradesh

लखनऊ : मासूम छात्रा से स्कूल वैन में दुष्कर्म… ड्राइवर गिरफ्तार, स्कूल मालिक पर केस दर्ज

लखनऊ, 19 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी स्थित इंदिरानगर क्षेत्र में एक नामचीन स्कूल के वैन चालक ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। उसने स्कूल वैन में ही एक 4 साल की बच्ची के साथ रेप किया। बिलखती हुई बच्ची ने इशारों व शब्दों से मां को ड्राइवर अंकल की शैतानी बताई तो पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने स्कूल मालिक व ड्राइवर पर केस कर्ज कर लिया है वहीं वैन चालक को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।

इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक महिला अपनी 4 साल की बेटी के साथ रहती है। मूल रूप से हरदोई कोतवाली देहात क्षेत्र की निवासी महिला ने बेटी का एडमिशन इंदिरा नगर क्षेत्र के ही एक प्रतिष्ठित स्कूल में करा दिया था। स्कूल के प्रबंधक ने बच्ची को स्कूल लाने व घर ले जाने के लिए एक वैन की व्यवस्था कर दी थी। रोजाना की तरह आरिफ नामक ड्राइवर घर आया और बेटी को स्कूल वैन में बिठाकर ले गया।

सुबह स्कूल गई बेटी दोपहर घर आई तो मां को देखकर रोने लगी। उसने इशारे में दर्द होने की जगह बताई और कहा कि ड्राइवर अंकल ने वैन के अंदर उसके साथ शैतानी की। सतर्क मां तसल्ली से पूरी जानकारी लेकर समझ गई बेटी के साथ क्या हुआ। वो बेटी को डॉक्टर के पास ले गई तो पता चला कि प्राइवेट पार्ट में जख्म है। उसका अंदेशा सच निकला तो वो तुरंत स्कूल पहुंची।

स्कूल में मौजूद वैन ड्राइवर आरिफ उसको देखते ही धमकाने लगा। यहां तक कहा दिया कि बात आगे बढाओगी तो बच्ची का पता तक नहीं चलेगा। बच्ची की मां यहां से सीधे थाने पहुंची और मामले की लिखित तहरीर दी। इंदिरानगर थाने में वैन चालक के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण अधिनियम), दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकाने और प्रबंधक के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज होते ही आरोपी चालक आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस को अभी तक वैन नहीं मिली है जिसमे घटना के अहम साक्ष्य मिल सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button