
लखनऊ, 7 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या बना है। सुबह से शाम तक हर प्रमुख चौराहे पर जाम से जूझना आम बात हो गई है। अक्सर हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लगती हैं। इसके साथ सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है जिससे कई लोगों की जान जा रही है। इसी समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है।
लखनऊ की सड़कों को जाम से निजात दिलाने और हादसों पर लगाम लगाने के लिए शहर में 16 नए ट्रैफिक थाने बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव यातायात निदेशालय को भेजा गया है, मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
प्रस्ताव के अनुसार 16 थानों को उन मार्गों पर खोला जाएगा जहां जाम की समस्या सबसे ज्यादा होती है। इसमें आगरा एक्सप्रेसवे, कानपुर हाईवे, सुल्तानपुर हाईवे, अयोध्या, रायबरेली और सीतापुर हाईवे शामिल हैं। हाईवे पर ट्रैफिक थानों से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि हादसों पर तुरंत कार्रवाई भी संभव हो सकेगी। इसके साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर जाम की समस्या से निपटने में आसानी होगी।
फिलहाल कमिश्नरेट में ट्रैफिक विंग के पास सीमित स्टाफ है। सामान्य थानों की मदद से व्यवस्था संभाली जाती है। लेकिन नए थाने बनने के बाद ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ेगी और उनका मुख्य काम सिर्फ यातायात नियंत्रण होगा। अधिकारियों का मानना है कि यह योजना लागू होने पर शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश कुमार दीक्षित के मुताबिक निदेशालय के निर्देश पर विस्तृत आंकलन किया गया जिसमें 16 ट्रैफिक थानों की जरूरत सामने आई। प्रस्ताव भेज दिया गया है, आगे की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी।