लखनऊ, 22 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ की मशहूर चटोरी गली मंगलवार रात उस वक्त हंगामे का केंद्र बन गई, जब कुछ युवकों ने आपसी कहासुनी के बाद एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस पर हमलावर युवकों ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक ने तो पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर गाली-गलौज तक कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन हमलावर माने नहीं।
पुलिस ने घटना स्थल से बयान दर्ज किए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की सही पहचान की जा सके। गौतमपल्ली पुलिस के अनुसार घटना में शामिल कुछ युवकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम से अभद्रता और मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।






