Lucknow City

लखनऊ: स्वच्छ टॉयलेट अभियान को नगर निगम ने कसी कमर, नगर आयुक्त बोले…नए मानक स्थापित होंगे

बैठक में अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त और स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे, अभियान का समापन 25 दिसंबर यानी सुशासन दिवस पर किया जाएगा। इस दिन सफाई मित्रों और श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्टेकहोल्डर्स को सम्मानित किया जाएगा

लखनऊ, 22 नवंबर 2025:

विश्व टॉयलेट दिवस से शुरू हुए ‘स्वच्छ टॉयलेट अभियान 2025’ को प्रभावी बनाने के लिए लखनऊ नगर निगम ने तैयारियां और तेज कर दी हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने एक समीक्षा बैठक कर आगामी एक महीने से अधिक चलने वाली स्वच्छता गतिविधियों की रूपरेखा पर चर्चा की। बैठक में अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त और स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नागरिकों में स्वच्छ आदतों को स्थायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी निकायों, स्कूलों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से सहयोग की अपील की, ताकि लखनऊ स्वच्छता के नए मानक स्थापित कर सके। अभियान को औपचारिकता न मानते हुए इसे जनसहभागिता का बड़ा आंदोलन बनाया जाए। जिससे शहर के सभी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों में FACES (Functional, Accessible, Clean, Eco-Friendly, Safe) मानकों के अनुसार स्थायी स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।

अभियान की शुरुआत 19 नवंबर को विश्व टॉयलेट दिवस पर शहर में स्वीकृत शौचालयों के भूमि पूजन और शिलान्यास के साथ हुई। इसके बाद 20 से 26 नवंबर तक ’75 घंटे-7500 टॉयलेट’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शौचालयों की सफाई, निरीक्षण और FACES मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया जा रहा है। अगले चरण में 27 से 30 नवंबर तक ‘Transforming Yellow Spot Campaign’ चलेगा। इस दौरान उन स्थानों की पहचान की जाएगी जहाँ लोग खुले में पेशाब करते हैं। वहां सफाई, सौन्दर्याकरण और जागरूकता के लिए सेल्फी वॉल, नेकी की दीवार जैसी पहलें की जाएँगी। साथ ही नजदीकी शौचालयों की दूरी भी दर्शाई जाएगी।

2 से 6 दिसंबर के बीच ‘Paint My Toilet Campaign 2.0’ आयोजित होगा। इसमें स्वच्छ सारथी क्लब के सहयोग से शौचालयों की दीवारों पर पेंटिंग, संदेश लेखन और सौन्दर्याकरण किया जाएगा। इसी अवधि में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में क्लीन टॉयलेट अभियान भी चलेगा, जिसमें छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके बाद 7 से 20 दिसंबर तक ‘I Am Here Campaign’ के तहत शौचालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत और उन्नयन का कार्य होगा। कार्य से पहले और बाद की स्थिति की सेल्फी निदेशालय को भेजी जाएगी।

21 से 24 दिसंबर तक ‘स्वच्छ धरोहर अभियान’ चलाया जाएगा, जिसमें शहर के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों पर बने शौचालयों की विशेष सफाई और सौन्दर्याकरण किया जाएगा। अभियान का समापन 25 दिसंबर यानी सुशासन दिवस पर किया जाएगा। इस दिन सफाई मित्रों और श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्टेकहोल्डर्स को सम्मानित किया जाएगा। नगर निगम ने यह भी निर्देश दिया है कि गूगल टॉयलेट लोकेटर पर सभी शौचालयों को अपडेट किया जाए और नागरिक फीडबैक के लिए रोजाना टॉयलेट टॉक्स भेजी जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button