Uttar Pradesh

लखनऊ : लेखपाल डैशबोर्ड का शुभारंभ, अब राजस्व के सभी कार्य एक ही प्लेटफॉर्म पर होंगे

लखनऊ, 18 सितंबर 2025:

उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने गुरुवार को राजधानी की सरोजनीनगर तहसील में लेखपाल डैशबोर्ड का शुभारंभ किया। इस डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदेश के 22,000 से अधिक लेखपाल अब सिंगल लॉगइन से भूमि अभिलेख संशोधन, प्रमाणपत्र सत्यापन, धारा 34, 80, 89 एवं 98 की कार्यवाहियां, हल्का मैपिंग और अवकाश स्वीकृति जैसे सभी कार्य ऑनलाइन निस्तारित कर सकेंगे।

अनिल कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारी अब वास्तविक समय (रियल टाइम) में अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की निगरानी कर सकेंगे। उन्होंने इसे तकनीकी विकास के साथ-साथ राजस्व परिवार के हजारों कर्मचारियों की मेहनत और सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजस्व परिषद नागरिक सेवाओं को डिजिटल माध्यम से और अधिक सरल व पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे की योजनाओं में राजस्व निरीक्षक डैशबोर्ड, तहसीलदार डैशबोर्ड और उपजिलाधिकारी डैशबोर्ड विकसित करने की तैयारी भी शामिल है।

इस अवसर पर लखनऊ डीएम विशाख जी, सरोजनीनगर एसडीएम अंकित, वरिष्ठ आईएएस गंगाराव, अनिल यादव सहित विभिन्न तहसीलों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button