NationalUttar Pradesh

लखनऊ : शादी समारोह में हुई तेंदुए की एंट्री… मच गई चीख-पुकार

लखनऊ, 13 फरवरी 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर क्षेत्र में बुधवार रात एक शादी समारोह उस समय अफरातफरी में बदल गया जब एक तेंदुआ अचानक मैरिज लॉन में घुस आया। शादी में आए मेहमानों में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के एक अधिकारी पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।

घटना बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन की है, जहां अक्षय कुमार और ज्योति की शादी का समारोह चल रहा था। रात करीब 8:30 बजे फोटोग्राफर शरद अपने एक साथी के साथ भवन की दूसरी मंजिल पर पहुंचे, तो उन्होंने वहां तेंदुए को देखा। घबराकर दोनों ने नीचे छलांग लगा दी, जिससे वे चोटिल हो गए।

तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही समारोह में हड़कंप मच गया। महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित कमरों में बंद कर दिया गया। मैरिज लॉन के मालिक रहमान ने वन विभाग को सूचना दी।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मलिहाबाद रेंज के दरोगा मुकद्दर अली को दूसरी मंजिल पर भेजा, जहां तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। भागने के प्रयास में कुछ वनकर्मी भी गिरकर चोटिल हो गए। तेंदुए को काबू करने के लिए वनकर्मियों ने फायरिंग की, जिससे वह लॉन के किसी अन्य कोने में जा छिपा।

डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय और उनकी टीम ने कई घंटे के ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पकड़ लिया। पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, और क्षेत्र में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button