Uttar Pradesh

लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर कल कई आयोजन, पूर्व संध्या पर व्यापारियों ने की पूजा-अर्चना

लखनऊ, 9 जुलाई 2025:

देश के रक्षामंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लखनऊ में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिनकी शुरुआत पूर्व संध्या पर ही हो गई। बुधवार शाम को शहर के हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में शहर प्रमुख व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने पूजा-अर्चना कर उनकी दीर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और विधायक योगेश शुक्ला भी उपस्थित रहे। पूजा के उपरांत लड्डू वितरित किए गए और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर उत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री अनिल बजाज, लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, प्रभु जालान, श्याम कृषनानी, संजय जसवानी, मन्नू तेजवानी, सुशील गुरनानी, किशनचंद बाबानी, यहियागंज गुरुद्वारा के प्रबंधक गुरमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

अशोक मोतियानी ने बताया कि गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, रायबरेली, हरदोई, आगरा, बरेली और अन्य जिलों में भी व्यापारी उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करेंगे। साथ ही जरूरतमंदों को कपड़े और फल वितरित कर सेवा कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button