
मेरठ,21 दिसंबर 2024
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन अगस्त में शुरू हुआ था, जिसे अब वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 बजे चलकर लखनऊ दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी और शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। वापसी में वाराणसी से सुबह 9:10 बजे चलकर लखनऊ होते हुए रात 9:05 बजे मेरठ पहुंचेगी। लंबी दूरी के कारण ट्रेन में दो रैक का उपयोग होगा। यह ट्रेन सेमी-हाईस्पीड है, जो मेरठ से लखनऊ की दूरी 7 घंटे से कम समय में तय करती है।
उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही हैं। प्रदेश में कुल आठ वंदे भारत ट्रेनें संचालित हैं, जो नई दिल्ली, गोरखपुर, रांची, पटना, देहरादून और अन्य शहरों को जोड़ती हैं। इन ट्रेनों ने यात्रा समय में कमी लाकर यात्रियों के लिए तेज, आरामदायक और समय बचाने वाला विकल्प पेश किया है।






