लखनऊ, 24 दिसंबर 2025:
पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी गुरुवार को हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में बने भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मद्देनजर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने शहर में बड़ा रूट डायवर्जन लागू किया है। इससे आम जनजीवन और वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह रूट डायवर्जन बुधवार रात 10 बजे से लागू होकर गुरुवार को कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान करीब 24 घंटे तक कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, सीतापुर आदि जनपदों की ओर से आने वाले भारी वाहन लखनऊ शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसे वाहनों को लखनऊ से काफी पहले दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि आपातकालीन सेवाओं, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को इस डायवर्जन से मुक्त रखा गया है।
कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों का रूट
जनपद कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर और आजमगढ़ की ओर जाने वाले भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा से हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
उन्नाव की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रास्ता
उन्नाव से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों की ओर जाने वाले भारी वाहन दही चौकी से पुरवा, मौरावा, बछरांवा, हैदरगढ़ और फिर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उपयोग कर सकेंगे। वैकल्पिक रूप से ललऊखेड़ा, बीघापुर, लालगंज, गुरुबक्शगंज से बछरांवा मार्ग से भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश किया जा सकता है।
सीतापुर और हरदोई से आने वाले वाहनों का मार्ग
सीतापुर से गोंडा, बलरामपुर, बस्ती और पूर्वांचल के जिलों की ओर जाने वाले भारी वाहन चाहलारी, बहराइच के रास्ते गोंडा मार्ग से भेजे जाएंगे। वहीं हरदोई से आने वाले बड़े वाहन बघौली, बांगरमऊ, उन्नाव (ललऊखेड़ा), बीघापुर, लालगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
सुल्तानपुर व रायबरेली रोड से आने वाले वाहन का रूट
सुल्तानपुर रोड और हैदरगढ़ (बाराबंकी) की ओर से आने वाले भारी वाहन सीधे हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। वहीं रायबरेली रोड से आने वाले वाहन बछरांवा से हैदरगढ़ मार्ग होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से कहा है कि वे यात्रा से पहले रूट डायवर्जन की जानकारी अवश्य ले लें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके। राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।






