
लखनऊ, 1 अप्रैल 2025:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तहत आज यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है। इस रोचक मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शन स्टेडियम पहुंचेंगे। उनकी सुविधा के लिए आज मेट्रो रेल का संचालन रात 12.30 बजे तक किया जाएगा।
इसके साथ ही लखनऊ में होने वाले अन्य आईपीएल मुकाबलों के दौरान भी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने मेट्रो को रात 12:30 बजे तक संचालित करने का निर्णय लिया है। वैसे आमतौर पर रात 10 बजे तक मेट्रो रेल का संचालन किया जाता है।
यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि यह लगातार तीसरा वर्ष है जब हम आईपीएल प्रेमियों के लिए विशेष मेट्रो सेवा चला रहे हैं। हमारी टीम आपके मैच अनुभव को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इन तारीखों पर भी आधी रात तक चलेगी मेट्रो रेल
4 अप्रैल – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
14 अप्रैल – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
22 अप्रैल – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
9 मई – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
18 मई – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
फीडर बस सेवा भी होगी उपलब्ध
यूपीएमआरसी ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर स्टेडियम आने-जाने के लिए फीडर बस सेवाएं भी शुरू की हैं।
-ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम और वापसी (सभी मैचों के दौरान मध्यरात्रि तक)
-इकाना स्टेडियम से इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन तक वापसी (मध्यरात्रि तक)