
लखनऊ, 24 फरवरी 2025:
वर्ष 2025 खो-खो वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों ने सोमवार को लखनऊ मेट्रो में सफर करके यादगार पल बिताए। पुरुष टीम के कप्तान प्रदीप वायकर और महिला टीम की खिलाड़ी निर्मला भाटी ने भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव एमएस त्यागी के साथ हजरतगंज से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की।
खिलाड़ियों ने मेट्रो स्टेशनों पर बनीं खूबसूरत कलाकृतियों, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं की सराहना की। यह यात्रा उनके लिए खास इसलिए भी रही क्योंकि इस वर्ष जनवरी में भारत ने पहली बार खो-खो वर्ल्ड कप में पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में गोल्ड मेडल हासिल करके इतिहास रचा था।

इस अवसर पर यूपीएमआरसी (उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें गर्व है कि भारतीय खो-खो टीम के खिलाड़ियों ने लखनऊ मेट्रो की आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं का अनुभव किया। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि मेट्रो की स्वच्छता, आधुनिकता और वास्तुकला से खिलाड़ी प्रभावित हुए।”






