एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 30 दिसंबर 2025:
राजधानी स्थित मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ गांव से लापता युवक की बेरहमी से हत्या कर शव गांव के बाहर नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। मंगलवार सुबह खेतों की ओर गए चरवाहों ने खाई में खून से सना शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक की पहचान मऊ गांव निवासी अलमास सिद्दीकी उर्फ अज्जू 22 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक अलमास सोमवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। फोन मिलाने पर उसका मोबाइल बंद मिला, जिसके बाद परिवार ने तलाश शुरू की। मंगलवार दोपहर परिजन कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर देने पहुंचे ही थे, तभी मऊ नहर के पास शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार मच गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में युवक की निर्मम हत्या कर शव छिपाने की आशंका जताई जा रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है। मृतक के परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई समीर और एक बहन है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही एडीसीपी, एसीपी मौके पर पहुंचे व फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।






