
आदित्य मिश्र
अमेठी, 12 जुलाई 2025:
यूपी के अमेठी जिला स्थित मुसाफिरखाना में शनिवार को लखनऊ सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह का स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होकर विधायक ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र कर कहा कि योगी सरकार ने अपराधियों की रीढ़ तोड़ने का काम किया है।
सुल्तानपुर जाते समय मुसाफिरखाना में रुके विधायक राजेश्वर सिंह का पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी,पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र,पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, प्रदीप मिश्र आदि ने स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने सपा से निष्कासित गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह को लेकर कहा कि सनातनियो के लिए हमारे द्वार हमेशा से खुले हुए है और सनातन ने ही हिंदुस्तान को एक कर के रखा है।
इस दौरान उन्होंने छांगुर बाबा के सवाल पर कहा कि इस तरह के नेटवर्क को पहले ही तोड़ा जाना चाहिए था। अवैध धर्मांतरण गलत है और मुख्यमंत्री ने इसके लिए कानून भी बनाया है। ऐसे लोग आज जेल जा रहे है और उनकी सम्पतियां ध्वस्त हो रही है। अब तक 70 हजार से ज्यादा अपराधी गैंगस्टर लग चुका है। योगी सरकार ने अपराधियों की रीढ़ तोड़ दी है। वो अब कभी अपराध करने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे।






