Lucknow City

लखनऊ : रविवार की छुट्टी में भी कल खुलेंगे नगर निगम के जोनल दफ्तर, जमा होगा हाउस टैक्स

टैक्स वसूली में तेजी लाने का प्रयास, कल सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा काम, शहर के सभी वार्डों में लगाए जाएंगे विशेष वसूली कैंप

लखनऊ, 27 दिसंबर 2025:

लखनऊ नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली में तेजी लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित वसूली लक्ष्य को हासिल करने के दबाव के बीच निगम प्रशासन अब हर संभव प्रयास में जुट गया है। दिसंबर के आखिर में वसूली की रफ्तार धीमी रहने पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी जोनल अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस बार किसी भी स्थिति में लक्ष्य पूरा होना चाहिए।

इसके तहत बार नगर निगम ने घोषणा की है कि रविवार, (28 दिसंबर) को भी सभी जोनल कार्यालय और कैश काउंटर खुले रहेंगे जिससे लोग बिना किसी परेशानी के अपना गृहकर जमा कर सकें। रविवार को दफ्तरों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय किया गया है। इस दौरान टैक्स भुगतान के साथ टैक्स का निर्धारण, डेटा फीडिंग, संशोधन से लेकर हाउस टैक्स से जुड़े तमाम काम मौके पर ही किए जाएंगे।

मालूम हो कि हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में कई जोनों की स्थिति निराशाजनक पाई गई। पिछले साल की तुलना में वसूली का आंकड़ा कम देखा गया। इस पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि बकायेदार भवन स्वामियों से सीधे संपर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते कठोर और व्यावहारिक कदम उठाने से न केवल राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि नागरिकों को भी भुगतान में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने चेताया कि वसूली में लापरवाही या देरी मिली तो जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

नगर निगम ने शहर के सभी वार्डों में विशेष कर वसूली कैंप लगाने का फैसला भी किया है। इन कैंपों में मौके पर ही मूल्यांकन, संशोधन और भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। प्रशासन ने इन कैंपों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। इससे अधिक से अधिक नागरिक जागरूक होकर अपना कर जमा कर सकें।

नगर निगम का दावा है कि यह पहल न केवल वसूली को मजबूत करेगी, बल्कि नागरिकों का विश्वास भी बढ़ाएगी। टैक्स भुगतान को लेकर बढ़ती पारदर्शिता और सुविधाओं के साथ प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि दिसंबर के अंत तक वसूली के आंकड़े लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button