Lucknow City

प्रेम, पैसे व धोखे की खौफनाक कहानी : लखनऊ में गर्भवती पत्नी की सुपारी देकर कराई हत्या… ऐसे हुआ खुलासा

पहले पति की हत्या की आरोपी महिला का माल इलाके में हुआ था मर्डर, दूसरा पति व चार अन्य आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, 5 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के माल इलाके में आम के बाग में मृत मिली महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने यह गुत्थी सुलझा ली और मृतका के दूसरे पति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का बुधवार को खुलासा किया है। परिजनों के मुताबिक महिला पांच महीने की गर्भवती थी।

शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर माल क्षेत्र के बसहरी गांव में तीन नवंबर की सुबह एक महिला का सड़ा हुआ शव मिला था। शव की पहचान सीतापुर के संदना कस्बा निवासी पूजा गुप्ता (35) के रूप में हुई। उसी दिन दोपहर में दुबग्गा थाने में बेगरिया निवासी आढ़ती राजू गुप्ता ने अपनी पत्नी पूजा की गुमशुदगी दर्ज कराने की कोशिश की। पुलिस को उसके बयानों पर शक हुआ और पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।

WhatsApp Image 2025-11-05 at 5.32.25 PM
Lucknow Murder Case

पुलिस जांच में सामने आया कि पूजा की हत्या उसके दूसरे पति राजू गुप्ता ने कराई थी। एसीपी मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी राजू गुप्ता ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि लगातार झगड़ों और पैसों के विवाद से परेशान होकर उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। उसने अपने परिचित अनीस के जरिए शकील, राजेश और सर्वेश को हत्या की साजिश में शामिल किया।

31 अक्टूबर को सभी आरोपी पूजा को बहाने से माल क्षेत्र के एक आम के बाग में ले गए और वहीं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया। मालूम हो कि पूजा के पहले पति सुरेश की करीब 5 साल पहले हत्या हो गई थी। पति की हत्या के आरोप में पूजा 3 साल जेल रही। छूटने के बाद उसने दुबग्गा बेगरिया गांव निवासी आढ़ती राजू गुप्ता से दूसरी शादी कर ली और अपने तीन बच्चों के साथ यहां रहने लगी। राजू की पत्नी का निधन हो चुका था।

लखनऊ के अलीगंज स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में काम करने वाली मृतका के पहले पति की बेटी सुमन ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर को मां अपने दूसरे पति राजू के साथ घर आई थी। दोनों ने परिवार के साथ खाना खाया और चले गए। इसके बाद मां का मोबाइल बंद आने लगा। तीन दिन बाद शव मिलने की खबर पर परिवार ने पोस्टमॉर्टम हाउस जाकर शिनाख्त की।

एसीपी दुबे ने बताया कि हत्या में शामिल पांचों आरोपी राजू गुप्ता, अनीस, शकील, राजेश और सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का कारण घरेलू कलह और संपत्ति विवाद बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button