लखनऊ, 17 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर शोएब उर्फ गैंडा को गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरनगर के खतौली का रहने वाला शोएब पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। वह गो-तस्करी के मामले में वांछित था।
दो साथी फरार, कार और असलहा बरामद
पुलिस के अनुसार कार सवार शोएब व उसके साथियों के गोसाईंगंज इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने गोसाईंगंज के बेली अंडरपास के पास उन्हें घेरने की कोशिश की। आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शोएब के पैर में गोली लगी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपी के पास से एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
गो-तस्करी के केस में था वांटेड
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि 5 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गोवंश से भरा एक ट्रक मिला था। ट्रक में 20 गोवंश थे और तकनीकी खराबी के चलते तस्कर उसे छोड़कर भाग गए थे। जांच में सामने आया कि एक सफेद कार में गो-तस्कर भागते नजर आए थे। इसी सुराग के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
शोएब पर दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमे
गिरफ्तार शोएब उर्फ गैंडा के खिलाफ यूपी के विभिन्न थानों में हत्या, गोकशी, गैंगस्टर एक्ट और पुलिस अभिरक्षा से भागने सहित 8 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये तस्कर गोवंश को बिहार ले जाया करते थे।