गोरखपुर, 7 फरवरी 2025
यूपी के गोरखपुर जिले में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल में आरक्षी के पद पर ज्वाइनिंग करने आये एक युवक का चयन आयोग की परीक्षा में किया गया फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। उसे हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है।
सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल में छत्तीसगढ़ से आरक्षी बनने आया था अभ्यर्थी
इस दिलचस्प मामले को लेकर सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र के डिप्टी कमांडेंट जय प्रकाश आर्य ने चिलुआताल थाने में केस दर्ज कराया है। तहरीर के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा एसएससी 2024 के अन्तर्गत चयनित शैलेन्द्र कुमार पुत्र बीरपाल कुमार निवासी बर्धमान जिला राजनन्द छत्तीसगढ़ को बल के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय द्वारा आरक्षी पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया गया था।इसी क्रम में उसे प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर को ज्वाइनिंग के लिए निर्देशित किया गया था।
परीक्षा में बैठे साल्वर से मैच नहीं हुआ असली अभ्यर्थी का फोटो व हस्ताक्षर
नौकरी ज्वाइन करने आए शैलेन्द्र कुमार के फोटो और परीक्षा में बैठे शैलेन्द्र के फोटो में अंतर होने पर अधिकारियों को शक हुआ तो दस्तावेज की जांच शुरू हुई। ज्वाइन करने आए शैलेन्द्र का आधार कार्ड,पैन कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, हाईस्कूल की मार्कशीट, ईडब्लूएस प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जांचे गए। इसके बाद अभ्यर्थी का फोटो पहचान चिन्ह और हस्ताक्षर कर्मचारी चयन आयोग के मूल दस्तावेज से मेल नहीं खाने पर अधिकारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अब साल्वर की खोज करेगी पुलिस
पकड़े गए शैलेन्द्र ने राजस्थान में परीक्षा दी थी। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एसएसबी के अधिकारियों की जांच में शैलेन्द्र कुमार और परीक्षा में बैठे शैलेन्द्र कुमार के फोटो और हस्ताक्षर में अंतर मिलने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। परीक्षा में बैठा अभ्यर्थी कौन था इसकी जांच की जाएगी।