लखनऊ,7 फरवरी 2025
उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो पावर्टी स्कीम के तहत लखनऊ के सिलौली गांव की रूबी का परिवार गरीबी से बाहर निकलने की ओर पहला कदम बढ़ा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल के तहत मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को रूबी के पति राम सागर को हिंदुजा ग्रुप की अशोक लीलैंड कंपनी में नौकरी का ऑफर लेटर सौंपा। राम सागर को प्लांट में काम करने के लिए एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें स्थायी पद पर नियुक्त किया जाएगा। कंपनी ने उन्हें अच्छे वेतन के साथ एचआरए, बोनस, यूनिफॉर्म और कैंटीन में मुफ्त भोजन जैसी सुविधाएं देने का भी आश्वासन दिया है।
मुख्य सचिव के अनुसार, राम सागर को यूपी स्किल्ड स्कीम के तहत अप्रेंटिसशिप की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे उन्हें हर माह 1500 रुपये की सहायता राशि मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें इक्विवेलेंसी सर्टिफिकेट कोर्स से जोड़ा जाएगा, जिससे वह बिना औपचारिक स्कूली शिक्षा के कक्षा 5 से 10 तक की पढ़ाई कर सकें और भविष्य में सम्मानजनक पद पर काम करने का मौका मिले। जीरो पावर्टी स्कीम के तहत प्रदेश के 25 लाख जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उनकी वार्षिक आय 1,25,000 रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे लाखों परिवार गरीबी से बाहर निकल सकें।