बाराबंकी, 3 जनवरी 2025:
नववर्ष की रात लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर नशे की हालत में कार दौड़ाकर हंगामा करने वाले बाराबंकी पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सौम्य जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने हजरतगंज थाने से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की। पूरे मामले की जांच एएसपी दक्षिणी को सौंपी गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बाराबंकी पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सौम्य जायसवाल गत 31 दिसंबर को अवकाश पर था और इसी दौरान वह लखनऊ आया था। देर रात करीब एक बजे हजरतगंज चौराहे पर उसने नशे की हालत में कार चलाते हुए टीएसआई को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान डीसीपी कमलेश दीक्षित से भी अभद्रता की गई। चालान कर कार को सीज कर दिया गया था। पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट हजरतगंज पुलिस ने बाराबंकी पुलिस को भेजी, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, सौम्य जायसवाल पहले से ही लाइन हाजिर चल रहा था। वो इससे पहले जैदपुर थाना क्षेत्र की अहमदपुर चौकी पर तैनात था। इस दौरान भी उस पर कई लोगों और पुलिसकर्मियों से अभद्रता के आरोप लगे थे। एक मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने के चलते करीब एक माह पहले उसे लाइन हाजिर किया गया था। इन शिकायतों को लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया पहले से चल रही थी।






