Lucknow City

सर्द हवाओं के साथ बढ़ा लखनऊ में प्रदूषण, जानिए शहर के इन इलाकों में कितना रहा AQI

लखनऊ में आज हवा की गुणवत्ता 'मॉडरेट' श्रेणी में रही, जबकि कई इलाकों में AQI 150 से ऊपर पहुंचा। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस बार ठंड ज्यादा कड़ाके की होगी और शीतलहर के दिन भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है

लखनऊ, 2 दिसंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर (Moderate) में रिकॉर्ड की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, शहर के 6 मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत AQI 143 रहा, जो येलो जोन में आता है। कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर इससे अधिक दर्ज किया गया।

लखनऊ के लालबाग का AQI 196 और तालकटोरा का 176 रहा, जो खराब श्रेणी के करीब है। अलीगंज में 138, गोमतीनगर में 133 और अंबेडकर यूनिवर्सिटी में 129 AQI रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कुकरैल पिकनिक स्पॉट ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया, जहाँ AQI 84 के साथ हवा ‘संतोषजनक’ कैटेगरी में रही। वहीं सोमवार को शाम तक शहर का औसत AQI 139 दर्ज किया गया था।

इस बार ज्यादा पड़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस साल लखनऊ और यूपी के कई इलाकों में ठंड सामान्य से ज्यादा सर्द हो सकती है। विभाग के अनुसार नवंबर महीने में प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। अधिकतम तापमान में भी 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जो आगे आने वाले दिनों में ज्यादा ठंड की ओर इशारा करता है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक भूमध्य रेखीय प्रशांत महासागर में ला नीना (La Niña) की परिस्थितियाँ अभी कमजोर होते हुए भी बनी हुई हैं। साथ ही हिंद महासागर में नकारात्मक इंडियन ओशन डाइपोल (IOD) अब तटस्थ स्थिति की ओर बढ़ रहा है। इन दोनों मौसम प्रणालियों के संयुक्त असर से दिसंबर से फरवरी के बीच औसत तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।

शीतलहर के बढ़ेंगे दिन

पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इस बार शीतलहर (Cold Wave) के दिन बढ़ सकते हैं। आमतौर पर यूपी में 4 से 6 दिन शीतलहर चलती है, लेकिन इस बार कई जिलों में यह संख्या 2 से 5 दिन तक ज्यादा हो सकती है। केवल पूर्वांचल के दक्षिणी हिस्से में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण भी प्रभावित हो सकता है, इसलिए विशेषज्ञ लोगों से सुबह-शाम सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button