लखनऊ, 13 जनवरी 2026:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज शाम हजारों बिजली उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग द्वारा मरम्मत एवं सुधार कार्य किए जाने के कारण शहर के कई प्रमुख मोहल्लों में अलग-अलग समय पर शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय उपकेंद्र से जुड़े बाबा दयाल हाता, आरिफ अपार्टमेंट, सहारा हाउस, खिन्नी वाला पार्क, जस्टिस बाजपेई क्षेत्र, मामा होटल के आसपास का इलाका, बड़ी पानी की टंकी, रमाशंकर कुंज अपार्टमेंट, ग्लोरिया, गोयल चौराहा आदि में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। इसके अलावा अलीगंज उपकेंद्र के अंतर्गत सेक्टर जे और सेक्टर आई में भी बिजली कटौती की जाएगी।
अलीगंज के पुरनिया उपकेंद्र से जुड़े चंद्रलोक हाइडिल कॉलोनी, जनपद रोड और बनारसी टोला के उपभोक्ताओं को भी कुछ घंटों तक बिजली नहीं मिलेगी। वहीं निरालानगर उपकेंद्र क्षेत्र की लाल कॉलोनी, सीएसआईआर कॉलोनी, आठ नंबर चौराहा और ग्वारी कलवर्ट में भी आपूर्ति बाधित रहेगी।
गोमतीनगर क्षेत्र में भी बिजली कटौती का असर देखने को मिलेगा। गोमतीनगर उपकेंद्र के विकासखंड एक से चार तक, विराजखंड उपकेंद्र के विराजखंड और विराटखंड के कुछ हिस्सों में मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कटौती नेटवर्क को मजबूत करने और भविष्य में होने वाली तकनीकी समस्याओं से बचाव के लिए की जा रही है। कार्य पूरा होते ही निर्धारित समय से पहले भी आपूर्ति बहाल की जा सकती है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित उपकेंद्र से संपर्क कर सकते हैं।






