लखनऊ, 25 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज सहित कई इलाकों में आज लाखों लोगों को दिन में बिजली आपूर्ति में होने वाली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शहर के कई उपकेंद्रों पर मरम्मत, लाइन सुरक्षा व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। सुरक्षा कारणों से इन क्षेत्रों में दिन के अलग-अलग समय स्लॉट में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।
बिजली कटौती का सबसे अधिक असर हजरतगंज और उसके आसपास के इलाकों में देखने को मिलेगा। हनुमान सेतु उपकेंद्र से जुड़े मकबरा रोड, वाल्मीकि मार्ग, हजरतगंज कोतवाली, महिला थाना और कागजी बिल्डिंग क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान मरम्मत के साथ ओवरलोडिंग संबंधी उपकरणों को दुरुस्त किया जाएगा।
शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र से जुड़े पांडेय पार्क शिव विहार, पानी टंकी, सहारा एस्टेट रोड, परशुराम वाटिका, पार्क चिड़िया क्षेत्र, न्यू पानी टंकी, चार नंबर चौराहा और कुर्सी रोड के उपभोक्ताओं की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य समय पर पूरा हो जाएगा और शाम तक अधिकांश क्षेत्रों में आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।






