लखनऊ, 5 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के भीड़भाड़ वाले चौक इलाके में आज से 72 ताबूतों का जुलूस निकाला जाएगा। इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन बुधवार को जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।
डायवर्जन से प्रभावित होने वाले मार्ग
-डालीगंज चौराहा व शाहमीना तिराहा से कोई भी वाहन जिन्नातों वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होते हुए निकलेंगे।
-रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहे से किसी भी वाहन को बड़ा इमामबाड़ा व जिन्नातों वाली मस्जिद की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को कुड़ियाघाट गेट, नया पक्का पुल, खदरा तिराहा के रास्ते भेजा जाएगा।
-खदरा तिराहा से कोई वाहन पक्का पुल चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ये वाहन नया पक्का पुल होते हुए रूमी गेट, चौक चौराहा के रास्ते जाएंगे।
-डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के रास्ते चलने वाली रोडवेज और सिटी बसें खदरा या पक्का पुल चौराहा नहीं जाएंगी।
इनका मार्ग आठ नंबर चौराहा निरालानगर व आईटी चौराहा से होकर आगे के लिए तय किया गया है।