
लखनऊ, 16 अक्टूबर 2025:
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (17 अक्तूबर) को
अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनमें ब्रह्मोस एयरोस्पेस में मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी मुख्य है।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के अनुसार रक्षामंत्री शुक्रवार दोपहर 2:05 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पहले दिन शाम को वह विश्वेश्वरैया हाल में व्यापारी मिलन कार्यक्रम और उसके बाद शाम छह बजे सीएमएस गोमतीनगर विस्तार में दिवाली मिलन समारोह में शामिल होंगे।
दौरे के दूसरे दिन शनिवार को रक्षामंत्री का व्यस्त कार्यक्रम है। वह सुबह 11 बजे ब्रह्मोस एयरोस्पेस में मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे पीटीसी इंडस्ट्री लिमिटेड का दौरा कर सिस्टम इंटीग्रेशन संकाय के भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। शाम चार बजे वह गोसाईंगंज में गजेंद्र दत्त स्मारक दीनबंधु अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। दिन का समापन सीएमएस गोमतीनगर में भाजपा कार्यकर्ता समागम में भागीदारी के साथ होगा।
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दोपहर 1:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यह दौरा रक्षा और औद्योगिक विकास से जुड़े महत्वपूर्ण आयोजनों के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक मिलन कार्यक्रमों से भरा रहेगा।