एमएम खान
लखनऊ , 27 अक्टूबर 2025:
राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में रामपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरी की तहरीरों की एक फाइल तैयार हो चुकी है। यहां एक, दो नही करीब दो दर्जन बार चोरियां हो चुकी है बावजूद इसके अब तक पुलिस खुलासा करना तो दूर चोरी पर अंकुश तक नही लगा सकी। रविवार रात बेखौफ चोरों ने इस विद्यालय की ऑफिस की दीवार में सेंध लगा कर अंदर घुसे और साउण्ड , खेलकूद का सामान सहित काफी समान उठा ले गए।
रविवार देर रात एक बार फिर अज्ञात चोर विद्यालय की ऑफिस की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे। चोर साउंड बॉक्स, खेलकूद सामग्री और इको क्लब का सामान सहित कई जरूरी सामग्री उठा ले गए।सोमवार सुबह जब प्रधानाध्यापक शिव सिंह स्कूल पहुंचे, तो टूटी दीवार और सामान गायब देखकर उन्होंने तुरंत निगोहां पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, औपचारिक जांच-पड़ताल की और वापस लौट गई। प्रधानाध्यापक ने इस चोरी की भी तहरीर पुलिस को सौंप दी है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने विद्यालय की व्यवस्था चरमरा दी है। बार-बार की शिकायत के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आसपास जंगली इलाका है लेकिन पुलिस गश्त पर जोर दे तो चोरियों पर लगाम लग सकती है। निगोहां थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।






