पंकज
काकोरी (लखनऊ) 18 नवंबर 2025:
लखनऊ। दुबग्गा क्षेत्र के हरदोई रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार बाइक और स्कूली वैन की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक स्कूली बच्चे को हल्की चोट आई। वहीं काकोरी क्षेत्र में एक डंपर ने कारपेंटर को रौंद दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई।
दुबग्गा क्षेत्र में हरदोई के बेहंदर थाना क्षेत्र के घुसपाहा गांव निवासी रंजीत और उसका रिश्तेदार गोमती नगर निवासी सत्यम बाइक से हरदोई जा रहे थे। ओवर ब्रिज पर पहुंचे ही थे कि सामने से गलत दिशा में आ रही एक स्कूली वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार सत्यम संतुलन खो बैठा और उछलकर करीब 17 फीट नीचे ब्रिज के दूसरी तरफ वाली सड़क पर जा गिरा। उसका साथी रंजीत भी उछलकर सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
उधर स्कूली वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वैन के अंदर मौजूद बच्चों में से आयुष्मान को हल्की चोट आई, जबकि बाकी पांच बच्चे अरहम, मोहम्मद, अहमद, साफिया और यूसुफ सुरक्षित बच गए। हादसे से ठीक पहले वैन चालक तीन अन्य बच्चों, रेहान, जैनब और आजाद को उनके घर उतार चुका था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल सत्यम और रंजीत को एम्बुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां दोनों का उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने स्कूली वैन चालक शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वैन में लगे जीपीएस व रूट चार्ट की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि चालक ब्रिज पर गलत दिशा में क्यों चढ़ा।
तेज रफ्तार डंपर ने ली कारपेंटर की जान, चालक गिरफ्तार
इधर काकोरी क्षेत्र में भी हादसा हुआ। उन्नाव के मारफपुर जसरा निवासी विमलेश शर्मा (22) बुद्धेश्वर में पत्नी असनी के साथ रहते थे। रोज की तरह सुबह काम पर जा रहे थे, तभी मौदा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विमलेश डंपर के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई सर्वेश के मुताबिक विमलेश ने एक वर्ष पहले असनी से प्रेम विवाह किया था। परिवार के दबाव पर तीन दिन पहले दोनों की दोबारा शादी कराई गई थी। अचानक हुए हादसे से पत्नी असनी बदहवास है। परिवार में पिता कमलेश, मां सरला और भाई सर्वेश हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






