Lucknow City

यात्रीगण ध्यान दें : आज से दौड़ेगी लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत, इन शहरों के सफर को मिलेगी नई रफ्तार

जानें पूरा शेड्यूल, लखनऊ से सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की होते हुए पहुंचाएगी सहारनपुर, आज दोपहर बाद गोमतीनगर से होगी रवाना

लखनऊ, 9 दिसंबर 2025:

यूपी के कई शहरों के ट्रेन यात्रियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ को सहारनपुर से जोड़ने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पटरी उतर रही है। इस प्रीमियम सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के शुरू होने से लखनऊ से सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की और सहारनपुर तक का सफर पहले के मुकाबले ज्यादा आरामदायक होगा। इसके साथ समय की भी बड़ी बचत होगी।

करीब एक महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इस रूट पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी। शुरुआत में इसे सुबह लखनऊ जंक्शन से चलाने का प्रस्ताव था लेकिन सहारनपुर से सुबह ट्रेन की अधिक मांग और देहरादून वंदे भारत के समय से टकराव को देखते हुए रेलवे ने नई योजना बनाई। लंबी बैठकें और अनुमोदन प्रक्रियाओं के बाद ट्रेन के संचालन स्थल को बदलकर गोमतीनगर स्टेशन कर दिया गया और समय स्लॉट भी दोपहर में तय हुआ।

b8a0441a-7622-41f8-a9c6-a02dc3c95163
lucknow-saharanpur-vande-bharat-launch

ट्रेन की समय सारिणी और यात्रा का समय

गाड़ी संख्या 26504 आज से गोमतीनगर स्टेशन से दोपहर बाद 3:10 बजे रवाना होगी। डालीगंज (3:28 बजे), सीतापुर (4:33 बजे), शाहजहांपुर (6:08 बजे), बरेली (7:05 बजे), मुरादाबाद (8:35 बजे), नजीबाबाद (9:54 बजे) और रुड़की (10:42 बजे) से होती हुई ट्रेन रात 11:50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 26503 नंबर की ट्रेन सुबह 5:05 बजे सहारनपुर से चलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 2:05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। कुल सफर लगभग 8 घंटे 55 मिनट में पूरा होगा।

दोनों श्रेणी का किराया और सुविधाएं

गोमतीनगर-सहारनपुर (26504) : चेयरकार 1460 रुपये, एग्जीक्यूटिव 2685 रुपये

सहारनपुर-गोमतीनगर (26503) : चेयरकार 1530 रुपये, एग्जीक्यूटिव 2750 रुपये

लखनऊ से सीतापुर के बीच चेयरकार का किराया 495 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 930 रुपये तय किया गया है। 80 किमी की दूरी यह ट्रेन सिर्फ 1 घंटे 5 मिनट में पूरी करेगी। पूरे रूट के किराए की बात करें तो

कैटरिंग शुल्क भी किराये में शामिल है। चेयरकार में 307 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 433 रुपये।

यात्रियों को मिलेगा आधुनिक, तेज व सुरक्षित यात्रा का अनुभव

राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेजी से बढ़ती आवागमन की जरूरतों को देखते हुए यह वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। इससे न केवल यात्रियों को आधुनिक, तेज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि कई प्रमुख जिलों के बीच कनेक्टिविटी भी पहले की तुलना में काफी मजबूत होगी।

नई वंदे भारत के शुरू होने से उत्तर प्रदेश के यात्रियों को एक और हाई-स्पीड विकल्प मिल गया है। ये प्रदेश के विकास और रेल नेटवर्क की आधुनिकता में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button