लखनऊ, 29 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मड़ियांव क्षेत्र में छात्रा के साथ घर में घुसकर की गई मारपीट की घटना के विरोध में किया गया।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और “मिशन शक्ति फेल है” तथा “महिलाओं को सुरक्षा दो” जैसे नारे लगाए। समाजवादी छात्र सभा के शिवा यादव ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि महिलाओं के खिलाफ लगातार घटनाएं हो रही हैं। भाजपा समर्थित लोग छात्राओं पर हमला कर रहे हैं जबकि सरकार ‘मिशन शक्ति’ का प्रचार कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मड़ियांव कांड के आरोपियों को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। वहीं, आदित्य पांडेय ने कहा कि पीड़ित छात्रा चार दिन तक न्याय के लिए भटकती रही, लेकिन प्रशासन ने तब कार्रवाई की जब सपा प्रवक्ता ने ट्वीट कर मामला उठाया। अब हम आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झड़प भी हुई। समाजवादी छात्र सभा ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।






