हरदोई, 4 नवंबर 2025:
हरदोई जिले में एक युवक ने प्रेमिका से विवाद के बाद पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। झुलसे हुए युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शुरू में युवक ने झूठी कहानी बताकर मामला छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई।
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगावां गांव का है। बरगावां निवासी राघवेंद्र (21), जो बिलग्राम चुंगी स्थित एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर है, सोमवार देर रात झुलसी हालत में अस्पताल पहुंचा था। उसके भाई आदेश ने पुलिस को बताया था कि राघवेंद्र मेडिकल कॉलेज के गौरा डांडा परिसर गया था, जहां से लौटते समय सीतापुर रोड के इटौली पुल के पास बाइक सवार दो लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो राघवेंद्र उस इलाके में नजर नहीं आया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो राघवेंद्र ने पूरा सच स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने खुद ही अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर डाल लिया और आग लगा ली।
राघवेंद्र ने बताया कि उसकी मोहल्ले की एक लड़की से तीन साल से प्रेम संबंध था। परिवार को इसका पता चलने पर मई में उसकी शादी करा दी गई थी। लेकिन शादी के बाद भी उसने संबंध खत्म नहीं किए। सोमवार शाम वह काम से लौट रहा था, तभी उसने अपनी प्रेमिका को किसी युवक के साथ बाइक पर बैठकर बात करते देखा। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई और गुस्से में उसने खुद पर पेट्रोल डाल लिया।
वह झुलसने के बाद किसी तरह बाइक से खुद ही हॉस्पिटल पहुंचा और परिजनों को झूठी कहानी बताई ताकि बात छिपी रहे। हालांकि अब पुलिस ने पूरे मामले की पुष्टि कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल 40 फीसदी झुलसे राघवेंद्र को लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।






