Lucknow City

लखनऊ सिंधु सभा की नई कार्यकारिणी, अशोक मोतियानी बने अध्यक्ष, पदाधिकारियों ने रखी ये मांग

लखनऊ, 10 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में सिंधी समाज के प्रतिष्ठित संगठन लखनऊ सिंधु सभा की एक बैठक में कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इसमें पूरी कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिया गया। लखनऊ के फतेहगंज में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पूर्व वाणिज्य कर अधिकारी किशन चुगलानी ने की।

चुनाव अधिकारी किशन लाल चुगलानी और दीपक लौंगानी ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। इस अवसर पर अशोक मोतियानी को अध्यक्ष, संजय जसवानी को महामंत्री तथा श्याम कृष्णानी को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने कहा कि कमेटी की पहली बैठक में महिलाओं को भी संगठन में सक्रिय रूप से शामिल किया जाएगा।

कार्यकारिणी में सुरेश छबलानी, किशोर जेठवानी और मन्नू तेजवानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जबकि कैलाश चंदिरमानी और हितेश तेजवानी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ मंत्री के रूप में नरेश चौधरी, मोहित जेसवानी और प्रेम चौधरी को मनोनीत किया गया।

संगठन मंत्री के रूप में पुनीत लालचंदानी और अमरनाथ चौधरी को चुना गया, जबकि रोहित आहूजा, हरीश मन्ना, प्रेम हरवानी और घनश्याम केसवानी को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है। पदाधिकारियों ने घोषणा की कि संगठन भगवान झूलेलाल के जन्मदिन को अवकाश दिवस घोषित करने की मांग सरकार से करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button