Government policies

लखनऊ : 16 से सजेगा कौशल महोत्सव : 150 कंपनियां देंगी 30 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर

लखनऊ, 13 सितंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में 16 सितंबर से दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में करीब 150 नामी कंपनियां भाग लेंगी और 30 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके मद्देनजर व्यापक तैयारियां की गई हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। डीएम विशाख जी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बीते रोजगार महाकुंभ जैसी अव्यवस्था इस बार न हो। अनुमान है कि इस बार 50 से 60 हजार तक युवा पहुंच सकते हैं।

इसके मद्देनजर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। युवाओं को प्रवेश आईटी कॉलेज की ओर से मिलेगा, जहां पंजीकरण और टोकन वितरण के बाद उन्हें विभिन्न कंपनियों में प्रतिभाग का अवसर दिया जाएगा। वहीं वीवीआईपी और अन्य मेहमानों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश रहेगा।

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस महोत्सव में ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंकिंग, आईटी सहित 22 क्षेत्रों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे। हाईस्कूल पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्र-छात्राओं को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

अलीगंज राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है ताकि अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। वहीं प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने कहा कि यह आयोजन युवाओं के कौशल और करियर निर्माण के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button