
लखनऊ, 17 सितंबर 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) “सेवा पखवाड़ा” मना रही है, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस दिन को “बेरोजगारी दिवस” के रूप में मनाते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।
सपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित विधायक निवास पर जूता पालिश कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। हाथों में “नो मोर बीजेपी” के कार्ड्स लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा।
सपा नेता जय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सिर्फ जुमले वाली पार्टी है। 2014 में हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया था, लेकिन 10 साल बाद भी स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि नौकरी न मिलने से देश का युवा मायूस और हताश है।
वाराणसी से आए आनंद ने बताया कि स्नातक और एलएलबी की डिग्री लेने के बावजूद पांच साल से नौकरी के लिए भटक रहे हैं। रोजगार न मिलने की मजबूरी में अब उन्हें जूता पॉलिश करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपील की कि राजनीति से ऊपर उठकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जाए और रोजगार की समस्या का समाधान किया जाए।
लखनऊ विश्वविद्यालय गेट पर छात्र सभा का प्रदर्शन
दूसरी तरफ समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने
लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर एक पर बेरोजगारों के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।