
लखनऊ, 11 मार्च 2025:
यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन सॉल्वर और एक अभ्यर्थी है। लखनऊ के चिनहट और गोमतीनगर विस्तार थानों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश
एसटीएफ के डिप्टी एसपी अवनीश्वर श्रीवास्तव के अनुसार आरोपियों को प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज, सेमरा चिनहट और लोएला इंटरनेशनल स्कूल, भरवारा, गोमतीनगर से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में फिरोजाबाद का वेदप्रकाश, मथुरा का हरेंद्र और राजस्थान के भरतपुर निवासी बनवारी शामिल है। ये सॉल्वर के रूप में परीक्षा दे रहे थे। वहीं, फिरोजाबाद का रिंकू गुज्जर अभ्यर्थी है, जिसके स्थान पर परीक्षा दी जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, चार प्रवेश पत्र, छह जाली आधार कार्ड, ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका बरामद की गई है।
सॉल्वर गिरोह का तरीका
पूछताछ में मुख्य आरोपी वेद प्रकाश ने खुलासा किया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग चलाता है और अपने कोचिंग के अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए उनके स्थान पर परीक्षा देने की व्यवस्था करता था। इस परीक्षा में वह रिंकू गुज्जर के स्थान पर बैठा था। साथ ही, रिंकू के चचेरे भाई सोमेंद्र और उसके दोस्त तरुण चाहर के स्थान पर हरेंद्र और बनवारी को परीक्षा देने के लिए तैयार किया गया था।






